जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कानपुर से झांसी जा रही प्राइवेट बस बीच सड़क पर पलटी, सात यात्री अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में झांसी से कानपुर की ओर जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने का कारण उसमे ओवरलोड सामान होने बताया जा रहा है जो बस के उपर बोरियों में भरकर रखा गया था.
बस में करीब 20 यात्री बैठे हुए थे जिसमें से 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायल सवारियों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है.मावर नदी पर बने पुल से गुजर रही प्राइवेट बस पहुंचते ही अचानक पलट गई जिसमें 7 सवारियां घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकलवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है.

अचानक बस पलटने की वजह उसके ऊपर ओवर लोडेड बोरियों को होना बताया जा रहा है.

ये भी जा रहा है कि आए दिन कानपुर-इटावा नेशनल हाइवे और कानपुर-झांसी नेशनल हाइवे पर हजारों की तादाद में प्राइवेट बसें ओवरलोड समान लेकर निकलती हैं लेकिन आरटीओ विभाग अपनी आंखे मूंदे रहता है. ऐसे बस मालिकों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती जिस वजह से ऐसे हादसे होते हैं

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button