जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अरुणोदय पंचांग और जीवन ज्योतिष की सही साबित हो रही भविष्यवाणियां:-पंडित लोकेश व्यास की गणना और विश्लेषण समय की कसौटी पर उतरे खरे

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

WhatsApp Image 2023 12 16 at 12.32.57

जबलपुर यशभारत। राष्ट्रीय-अंतरराराष्ट्रीय घटनाक्रमों और राजनीतिक सामाजिक विषयों को लेकर यशभारत द्वारा संचालित जीवन ज्योतिष कार्यक्रम और घर का पंडित अरुणोदय पंचांग में कई भविष्यवाणी पंडित लोकेश व्यास द्वारा जीवन ज्योतिष कार्यक्रम के संचालक आशीष शुक्ला से चर्चा के दौरान की गई थी और जबकि 2023 विदाई की ओर है और 2024 के स्वागत की तैयारी चल रही है ,ऐसे में उन भविष्यवाणियों की सच्चाई भी अब सामने आ गई है जिसमें ज्यादातर भविष्यवाणियां एकदम सही और सटीक साबित हुई है। चाहे वह रूस-यूक्रेन युद्ध की बात हो राजनीतिक परिणामों की बात हो या ब्रिटेन के राजनीतिक घटनाक्रम की बात हो सभी सही साबित हुई है। जो अरुणोदय पंचांग की प्रमाणिकता और पंडित लोकेश व्यास की गणनाओं की सटीकता का प्रमाण है। अरुणोदय पंचांग का प्रकाशन आशीष शुक्ला के द्वारा किया जा रहा है जिसके रचयिता पंडित लोकेश व्यास है।
कांग्रेस को सिर्फ तीन राज्यों में मिलना थी सफलता
जीवन ज्योतिष के विशेष कार्य कार्यक्रम में 25 दिसंबर 2022 को ही ज्योतिष आचार्य पंडित लोकेश व्यास ने कार्यक्रम संचालक आशीष शुक्ला को बताया था की2023 में भारत में होने जा रहे नौ राज्यों के चुनाव में कांग्रेस तीन राज्य में अपनी सरकार बनाएगी और आज निश्चित रूप से कांग्रेस ने तीन राज्यों कर्नाटक तेलंगाना और हिमाचल में अपनी सरकार बनाई है। इतनी सटीक भविष्यवाणी शायद हिंदुस्तान में किसी ने अभी तक की ही। 2023 में नौ राज्यों में चुनाव हुए थे। जिसमें से तीन राज्यों के चुनाव साल की शुरुआत में हुए थे जहां कर्नाटक और हिमाचल कांग्रेस के खाते में गया था वहीं पांच राज्यों के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए हैं जहां कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में सफलता मिली है जबकि इस बात को आशीष शुक्ला से चर्चा के दौरान पंडित लोकेश व्यास ने एक साल पहले ही स्पष्ट कर दिया था।

ऋ षि को समस्या तो दिया को राज
ज्योतिष आचार्य पंडित लोकेश व्यास इस साल की शुरुआत में ही बता दिया था कि भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए 2023 का साल संकट भरा रहने वाला है और जबकि साल जाने को है ऐसे में वह अपने ही देश में राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं और उनकी कुर्सी खतरे में पड़ी हुई है। लेकिन सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित कर देने वाली भविष्यवाणी तो वर्तमान में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री बनी दिया कुमारी की है। जिनकी राजस्थान चुनाव के पहले राष्ट्रीय पटल पर कोई भी चर्चा नहीं थी ।लेकिन पंडित लोकेश व्यास ने पहले ही बता दिया था कि दिया कुमारी राजस्थान में एक मजबूत चेहरे के रूप में उभरेगी और वे राजस्थान की मुख्यमंत्री भी बन सकती हैं। हुआ भी कुछ ऐसा ही उन्होंने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे बड़ी जीत हासिल की और अप्रत्याशित तरीके से उन्हें राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

मोदी की चमक और राहुल का संघर्ष बना रहेगा
पंडित लोकेश व्यास द्वारा 2023 के विषय में बताया गया था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहले की तरह बरकरार रहेगा। जिसमें कोई भी कमी नहीं आएगी जो की चुनावी परिणाम हो और जी 20 शिखर सम्मेलन से स्पष्ट समझा जा सकता है। वहीं राहुल गांधी के विषय में बता दिया था कि उनके लिए यह साल विशेष लाभदायक नहीं रहने वाला है । उनका जो संघर्ष चल रहा है वह लगातार चलता रहेगा और वैसा ही इस साल देखने को मिल रहा है। जहां राहुल गांधी सत्ता के खिलाफ संघर्ष करते तो दिख रहे हैं लेकिन अपेक्षित सफलताएं नहीं मिल रही।

 

Related Articles

Back to top button