वाराणसी से पीएम मोदी ने तीसरी बार दाखिल किया नामांकन

पहले गंगा पूजन, फिर काल भैरव दर्शन
वाराणसी , एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। यह तीसरी बार है जब पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार शाम पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे। उन्होंने पांच किमी लंबा रोड शो तीन घंटे में पूरा किया। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेना नहीं भूले। उन्होंने आधा घंटे तक पूजा की।
गणेश्वर शास्त्री भी बने प्रस्तावक
पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में वैदिक आचार्य गणेश्वर शास्त्री भी शामिल रहे। गणेश्वर शास्त्री ने ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था। पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है। वाराणसी सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी। नतीजा 4 जून को आएगा। नामांकन करते समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चारों प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (क्र) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और एनडीए नेता वाराणसी के डीएम कार्यालय पहुंचे।
हालांकि नामांकन से पहले पीएम मोदी भावुक नजर आए। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि मेरी मां के निधन के बाद अब गंगा ही मेरी मां हैं।