PM Jan Dhan Yojana खाताधारकों को मिलता 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, जाने 9 सालों से मिल रहा फायदा पढ़े पूरी खबर
PM Jan Dhan Yojana खाताधारकों को मिलता 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, जाने 9 सालों से मिल रहा फायदा पढ़े पूरी खबर आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की केंद्र सरकार के द्वारा लोगों के पीएम जन धन स्कीम में अकाउंट खोले गए हैं। जी है और उससे लोगों का अब आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है। और इस स्कीम में जनधन खाता खोलवाने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां अब आपको यह भी बता देते है की मोदी सरकार के द्वारा शुरु की गई जीरो बैलेंस सुविधा देने के साथ में इसमें दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा का फायदा भी देती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा सरकारी स्कीम का पैसा पहले अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। आगे की डिटेल्स आप यहाँ देख सकते है।
जाने 9 सालों से कितना मिल रहा फायदा
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की पीएम जन धन योजना को 28 अगस्त 2014 में शुरु किया गया था और ये स्कीम को अगस्त महीने से 9 साल कंप्लीट हो गए हैं। जिसमे बैंक की ओर से जनधन अकाउंट होल्डर्स की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई है।
जनधन खाता ओपन करवाने में महिलाएं आंगे
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की जनधन अकाउंट खुलवाने में महिला सबसे आगे निकल गयी हैं। जी हां और उससे 50 करोड़ लोगों में 56 फीसदी अकाउंट महिलाओं के हैं। जिसमे 67 फीसदी अकाउंट ग्रामीण एवं शहरी लोगों के हैं। इस स्कीम के तहत 34 करोड़ लोगों को रुपे कार्ड जारी किया गया है।
पीएम जन धन योजना के फायदें
यह सरकार की योजना बहुत ही खास है। जी हां और इस योजना में बालिगों को बैंक अकाउंट खोलने की भी सुविधा दी जाती है। जिसके साथ में मिनिमम बैलेंस रखने की भी जरुरत नहीं है। और यह जनधन अकाउंट होल्डर्स 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मुफ्त में मिलता है। और आपको 30 हजार रुपये का जीवन बीमा मिलता है। जिसके साथ में आपको डेबिट कार्ड और 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। और यह योजना में पैसा जमा करने पर ब्याज की रकम मिलती है।
यह भी पढ़े;-
PM Mudra Loan सरकार घर बैठे दे रही 10 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे करें अप्लाई
PM Jan Dhan Yojana खाताधारकों को मिलता 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, जाने 9 सालों से मिल रहा फायदा पढ़े पूरी खबर