आज दोपहर बाद महाप्रबंधक हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जबलपुर यशभारत।शहर की आयुध निर्माणी खमरिया में बनने वाली विस्फोटक सामग्री विदेश में भी निर्यात की जाने लगी है।अब तक सेना के तीनों अंगों तक ओएफके के गोला बारूद की आपूर्ति होती थी।लेकिन अब उन्हें विदेशों में भी भेजे जाने की ओर खमरिया फैक्ट्री अग्रसर है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीएम 755 फ्यूज की पहली खेप आज दोपहर रवाना की गई।
फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर आयोजित एक भव्य किन्तु संक्षिप्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव के पल हैं।आगे हम अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी धाक जमाएंगे।
बताया जाता है कि साढ़े सोलह हजार पीडीएम 755 फ्यूज की खेप विदेश के लिए रवाना की गई। जानकारी के अनुसार उक्त फ्यूज विभिन्न आयुधों में उपयोग किया जाता है।जो सड़क मार्ग से कोच्चि बंदरगाह पहुंचेगा जहां से उसे समुद्री मार्ग से अपने गंतव्यके लिए रवाना होगा।
इनका कहना है
खमरिया को उत्पादन का बड़ा लक्ष्य मिला है इस सत्र में यह पहला निर्यात है आगे हम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी निर्यात करेंगे हम विश्व बाजार में और भी संभावनाएं तलाश रहे हैं।
आर के कुम्हार
प्रशासनिक अधिकारी/पीआरओ
ओएफके जबलपुर