कोच गाइडेंस डिस्प्ले की गलत जानकारी से परेशान रहे यात्री पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में बी वन की जगह लगा पेंट्रीकार

कोच गाइडेंस डिस्प्ले की गलत जानकारी से परेशान रहे यात्री
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में बी वन की जगह लगा पेंट्रीकार
जबलपुर यशभारत।मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर अपनी गंतव्य यात्रा करने के लिए पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के आने के पूर्व कोच गाइडेंस डिस्प्ले में कोच की स्थिति के मुताबिक खड़े हुए थे। किंतु जब गाड़ी प्लेटफार्म पर फ्लैश हुई तो उस समय भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई जब कोच डिस्प्ले से स्थिति गलत मिली। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।
बता दें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर पाटलिपुत्र जाने वाली गाड़ी संख्या 12141 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस स्टेशन में पहुंची ही जिसमें कोच डिस्प्ले कि गलत जानकारी दिख रही थी। कोच डिस्प्ले के मुताबिक जहां पर पेंट्रीकार का कोच लगा हुआ था वहां b/1 कोच पोजीशन थी और जहां पर b/1 कोच की पोजीशन बता रहा वहां पर s/7 लगा था।
आये दिन बनी रहती है ऐसी स्थिति
इस संबंध में यदि यात्रियों की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि आये दिन ऐसी स्थिति बनती है, जब डिस्प्ले पर कोई और कोच दिखता है और ट्रेन में कोच की स्थिति अलग होती है।जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। गुरुवार को भी इस तरह का नजारा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के आने के बाद देखने को मिला।
सीनियर सिटीजन यात्रियों को हुई परेशानी
कोच डिस्प्ले की गलत जानकारी के कारण सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जो सीनियर सिटीजन कोच डिस्प्ले के मुताबिक प्लेटफार्म पर खड़े हुए थे किंतु वहां पर उनके कोच ना लगने के कारण उनको अपना कोच तलाशने में आगे पीछे घूमना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि जहां अमृत भारत योजना से रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदल रही है। स्टेशनों को पूरी तरह से अपग्रेड कर आधुनिक संसाधनों के साथ सुविधा युक्त बनाया जा रहा है। इसके चलते ही रेलवे स्टेशन पर अब कोच इंडिकेशन (डिस्प्ले) बोर्ड लगये गए हैं। किन्तु संबंधितों की लापरवाही के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।