जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने ओएसडी को लौटायाः एक्स एकाउंट पर पोस्ट जारी कर कहा ओएसडी पर लोकायुक्त की जांच

जबलपुर, यशभारत। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने ओएसडी को लौटा दिया। दरअसल, मंत्री पटेल की निजी पदस्थापना में श्रम पदाधिकारी धर्मदीप भगत को ओएसडी बनाया गया था। भगत के खिलाफ लोकायुक्त जांचें लंबित होने की खबरों के बाद पंचायत मंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा- श्श्रम मंत्रालय भोपाल ने जिन महानुभाव को मेरे साथ अस्थायी तौर पर अटैच किया था, उन पर लोकायुक्त जांच के समाचार के बाद यह पुनः अस्थायी व्यवस्था की गई है। लेकिन मेरा स्पष्ट मत है कि विभाग के प्रमुख जिम्मेदारी लेकर स्क्रीनिंग करें, ताकि स्थायी या अस्थायी व्यवस्था पूर्णतः निर्दोष रहे।