operation screws : मंत्री बेंच रहा था नशीले इंजेक्शन, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, 10 इंजेक्शन, रुपये जब्त

जबलपुर, यशभारत। शहर में नशीले इंजेक् शनों का कारोबार चरम पर है। हरेक गली कूचों में तस्कर, माल गलाने के लिए युवाओं को पहले तो उसकी लत लगाते है और फिर इन्हीं को सैल्मेन बनाकर रोड में उतार देते है। जिसकी एक बानगी एफआर फोर रोड में उस वक्त देखने मिली जब एक पुराने बदमाश को लार्डगंज पुलिस ने घेराबंदी कर, दबोचकर दस इंजेक्शन जब्त किए है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि एक आरोपी आदि प्लाजा के पास खड़ा है, जो नशीले इंजेक्शन बेंचने की फिराक में है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने आरोपी मिथुन उर्फ मंत्री विश्वकर्मा उम्र 40 साल को दबोच लिया । जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी से पुलिस ने दस इंजेक् शन जब्त किए है।
कहां से आए इंजेक्शन?
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी लंबे समय से इस कारोबार से जुड़ा हुआ है जो खुद भी इंजेक्शनों का उपयोग करता है। लेकिन उसके पास यह इंजेक् शन आए कहां से, फिलहाल यह रहस्य ही बना हुआ है। अमूमन तस्करों से माल जब्त कर पुलिस सुराग खोजने का प्रयास करती है, लेकिन इनका नेटवर्क इतना तगड़ा होता है कि गिरोह के सरगना का पता भी नहीं चल पाता और गुर्गे सजा काटते रहते है।