मध्य प्रदेश

सवा सौ गायकों ने 39 घंटे सतत किशोर दा के गाने गाकर बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड

किशोर दा के गाये गीतों की महफ़िल सजी-राजू घोलप-

इंदौर ,यशभारत । भारतीय फिल्म उद्योग के लीजेंड सिंगर किशोर कुमार द्वारा अपनी अनोखी आवाज, अंदाज, अदायगी, और मस्ती में गाये गीतों को इंदौर, पूना, राजस्थान, मेरठ, कोलकाता, मुंबई सहित अन्य शहरों के सवा सौ महिला- पुरूष फनकारों ने अपनी दिलकश आवाज एवं अंदाज में 39 घंटे प्रस्तुत कर एक नया वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया।

के. के. सी क्लब और संगीत सेवा सहारा संस्था द्वारा इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। लेकिन इस बार के गीतों के प्रोग्राम को लेकर गायकों ओर क्लब के सदस्यों के मन में किशोर दा टेलेंटेड की प्रतिभा लेकर एक अलग ही उत्साह एवं उमंग था। वहीं किशोर दा की जन्म भूमि खंडवा में इस महान गायक को श्रद्धा और स्वरांजलि देने के लिए सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे समाधि स्थल पर उनके गाये गीतों की महफ़िल सजी।

जिले के पुलिस कप्तान (एसपी) मनोज कुमार राय ने आ चल के तुझे में लेकर चंलू एक ऐसे गगन के तले, जहां गम आंसू न हो वहां केवल प्यार ही प्यार हों, गीत सुनाया तो किशोर दा के प्रशंसक मंत्रमुग्ध होकर करतल ध्वनि से आसमान गूंजा दिया। इस गीत से पुलिस कप्तान की गायन शान प्रतिभा से आम लोग रूबरू हो गये। विधायक कचन तनव ने जिंदगी के सफर में गुजर जाते है जो मकाम, वो फिर नहीं आते ,गुल खिलते है लोग मिलते है मगर पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते है वह बहारों के आने से खिलते नहीं, गाकर प्रशंसकों की वाहवाही लूटी।

समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर किशोर दा को उनके गीतों से स्वरांजलि देने के लिए खंडवा ही नहीं जलगांव, नागपुर, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली , उज्जैन से प्रशंसक बड़ी संख्या में पहुंचे। किशोर दा की समाधि पर दूध जलेबी का भोग भी लगाया। स्थानीय नगर निगम और किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button