ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलॉजिकल सोसायटी को मिला अवार्ड
डॉ अलका अग्रवाल को मिला वेस्ट अवार्ड

जबलपुर यशभारत। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जबलपुर ऑब्सटेट्रिक्स गायनेकॉलॉजिकल एंड सोसायटी को नेशंस प्राइड एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया यह सम्मान महिलाओं और समाज के हित में किए जा रहे निरंतर योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अलका अग्रवाल जो कि से महिलाओं व किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं, इसके लिए उन्हें एनपी के द्वारा वेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सम्मान ग्रहण करने के अवसर पर सोसायटी की कोर कमेटी की डॉ अलका अग्रवाल, डॉ राखी बाजपेयी, डॉ नीता पराशर, डॉ छवि श्रीवास्तव, डॉ रजिया सिद्दीकी, डॉ कावेरी शॉ पटेल, डॉ रानू जैन, डॉ फलक रजा, डॉ नंदिता भारतीय, डॉ श्रुति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं। संगठन ने इस सम्मान के लिए सभी सदस्यों और विशेष रूप से अपनी कोर कमेटी का आभार व्यक्त किया है।







