ओबीसी आरक्षण कोई मुद्दा नहीं- नारायण सिंह कुशवाह

जबलपुर, यशभारत। अपने जबलपुर दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मीडिया के सवालों से थोड़ा असहज नजर आए। वे यहां जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित रीजनल एबिलिंपिक्स कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सर्किट हाउस में रुके कैबिनेट मंत्री से जब मीडिया ने सवालों की बौछार की तो उन्होंने बताया कि अभी उन्हें मंत्री बने डेढ़ महीना ही हुआ है। ऐसे में प्रक्रिया लंबित है, नए वित्तीय सत्र में सामाजिक सुरक्षा और बुजुर्ग पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं जब उनसे ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने संबंधी सवाल किया गया तो वे अपनी कार की ओर बढ़ते हुए कह गए कि ओबीसी आरक्षण का कोई मुद्दा ही नहीं है। पिछड़ा वर्ग की बैठक के पहले बयान पर बवाल
पिछड़ा वर्ग की बैठक के पहले बयान पर बवाल
कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा दोपहर में ओबीसी पिछड़ा वर्ग बीजेपी प्रकोष्ठ की बैठक लेंगे। जिसमें पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों के उत्थान और उनके विकास को लेकर चर्चा करेंगे। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों को ओबीसी आरक्षण को लेकर जो बयान दिया है, उसको लेकर बीजेपी के अंदरखाने में यह चर्चा जोरों पर है कि ओबीसी पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता मंत्री जी से कितने खुश होंगे या नाराज।