Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पटवारी भर्ती घोटाले के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता जा रहे थे कलेक्ट्रेट
जबलपुर,यशभारत। नई शिक्षा नीति,बढ़ती बेरोजगारी, पटवारी भर्ती घोटाले के विरोध में कलेक्ट्रेट घेरने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के हमले में एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन रजक को गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान हुई झड़प में 3 टीआई और कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। एनएसयूआई के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने घंटाघर चौक पर व्यापक इंतजाम पहले से किए थे। सिविक सेंटर से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं की भीड़ पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और फिर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुुलिस कर्मियों की झड़प भी हुई। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज करने के बाद घंटाघर चौक पर विधायक विनय सक्सेना पहुंचें जिन्होनें कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता जनमुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट शांतिपूर्वक तरीके से अधिकारी से मिलने जा रही थी लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। विधायक ने लाठीचार्ज की निंदा की है। पुलिस के द्वारा भांजी गई लाठियों के शिकार जबलपुर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, प्रदेश प्रभारी नितिश गौंड़ भी हुए हैं।