देश

अब तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 9 की मौत 8 झुलसे

चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु में शनिवार दोपहर को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं हादसे में करीब 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।सूत्रों के मुताबिक, धमाका विरुधुनगर में वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, प्रशासन, पुलिस और अस्पताल की टीमें मौके पर पहुंचीं।
बुरी हालत में मिले मजदूरों के शव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटाखा फैक्टी शिवकाशी कार्नेशन इलाके के रहने वाले विग्नेश की है, जिसमें 74 कमरों में पूरी फैक्ट्री का काम होता था। फैक्ट्री के पास लाइसेंस है, जो केंद्रीय पेट्रोलियम एवं विस्फोटक विभाग से मिला हुआ है। करीब 150 लोग इसमें काम करते हैं।
शनिवार को जब धमाका हुआ तो मजदूर हर रोज की तरह पटाखे बनाने में जुटे थे कि अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की चपेट में 4 कमरे आए। हादसे में मारने वालों की पहचान रमेश, करुप्पासामी, अभयज, मुथु, अंबिका, मुरुगाजोथी और शांता के रूप में हई है, जिसके शव बुरी हालत में मलबे के नीचे दबे मिले।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu