जबलपुरमध्य प्रदेश

अब दूसरे टाइगर ने महिला का किया शिकार, मौत

विधायक काकोड़िया बैठे आमरण अनशन पर,एस पी मौके पर

जबलपुर यश भारत।सिवनी ज़िले के ख्वासा वन क्षेत्र में खेत पर काम कर रही महिला किसान पत्नी कलीराम उइके निवासी सांवपीठ थाना कुरई की बाघ के हमले में मृत्यु हो गई है। मौक़े पर पुलिस बल मौजूद हैं।क्षेत्रीय विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया इस समस्या को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।उल्लेखनीय है कि आज रमपुरी क्षेत्र से एक बाघ जो नरभक्षी हो गया था को वन विभाग ने पकड़ कर वन बिहार भोपाल भेजा है।एक ओर टाइगर द्वारा आज की यह दूसरी घटना है वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर आई जी उमेश जोगा नजर बनाए हुए हैं।एसपी सिवनी से पूरे मामले एवं घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आई जी ने वन अधिकारियों से संपर्क कर बाघ को रहवासी क्षेत्र से हटाने की बात कहीं है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post

Related Articles

Back to top button