जबलपुर
नितिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मयंक जैन, अर्पित और कोषाध्यक्ष भावेश बने. Election results of Jabalpur Digambar Jain Youth Club

जबलपुर दिगम्बर जैन नवयुवक सभा के चुनाव परिणाम आए सामने
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर दिगम्बर जैन नवयुवक सभा के चुनाव में परिणाम सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार जबलपुर दिगंबर जैन नवयुवक सभा की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर नितिन बेंटिया, प्रधानमंत्री पद पर शुभम जैन चिल्लर, उपाध्यक्ष मयंक जैन पहलवान, अर्पित जैन आशु, कोषाध्यक्ष भावेश जैन ,मंत्री अतिशय जैन क्रॉकरी एवं पवित्र जैन चुने गए हैं। नवीन सदस्यों को जैन समाज के विभिन्न संगठनों के साथ रत्नेश जैन रानू,पंडित आशीष तिवारी , अमित जैन पार्षद, पंकज जैन ,मूलचंद ,दीपचंद, अतुल एम्प्रेस, पवन एलआईसी ने बधाईयां प्रेषित कीं है।