
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर-चंबल अंचल में हथियारों का शौक अब एक नए और चिंताजनक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां वैध और अवैध हथियारों के बाद अब नकली हथियारों से भी दहशत फैलाने का कारनामा सामने आया है। ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन नाबालिग छात्रों को एक नकली पिस्टल के साथ पकड़ा, जिसने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया।
तलाशी के दौरान पुलिस रह गई हैरान
यह घटना ग्वालियर में एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर लगाए गए ट्रैफिक नियमों के पालन कराने वाले चेकिंग पॉइंट्स के दौरान हुई। इंदरगंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन नाबालिग छात्रों को रोका। जब पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा, तो वे उसे प्रस्तुत नहीं कर पाए। लेकिन असली हैरानी तब हुई जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली। एक नाबालिग की कमर पर एक पिस्टल लगी हुई थी, जिसे देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।
रौब जमाने के लिए करते थे नकली पिस्टल का इस्तेमाल
तत्काल चेकिंग पॉइंट पर मौजूद सूबेदार प्रबल सिंह यादव और आरक्षक अनूप, आरक्षक कृष्णपाल सिंह ने उन्हें हिरासत में लिया। जब पिस्टल की करीब से जांच की गई, तो वह हुबहू असली पिस्टल की तरह दिखने वाली नकली पिस्टल निकली। जब इन नाबालिगों से इसे रखने के बारे में पूछा गया, तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए। उनका कहना था कि उन्हें पिस्टल का शौक है और असली हथियार न मिलने के कारण वे रौब जमाने के लिए नकली पिस्टल लेकर घूम रहे थे। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि नकली हथियार लेकर घूमना भी अपराध है।