जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर राजस्व महाअभियान पर लापरवाही, दो महिला पटवारी पर कार्रवाईः एक निलंबित, दूसरे पर विभागीय जांच बैठी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। राजस्व महा अभियान पर लापरवाही बरतने पर दो महिला पटवारी पर गाज गिरी है। एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरे पर विभागीय जांच बैठाई गई है। दोनों पटवारी पर एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर द्वारा कार्रवाई की गई हैै।
पूरे जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है इसके तहत राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करने, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेच्युरेशन, समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण में 15 जनवरी, 2024 से शुरू राजस्व महाअभियान की शुरूआत हुई है। महाअभियान के तहत एसडीएम जबलपुर सहित बड़े अधिकारियों ने पनागर बम्हनौदा और मरौदा हल्का क्षेत्र की जानकारी ली गई तो बम्हनौदा हल्का की पटवारी बनीता नेमा और मरौदा की पटवारी अर्चना कुशवाहा की लापरवाही सामने आई। बम्हनौदा में सबसे लापरवाही होने पर पटवारी बनीता नेमा को तत्काल निलंबित कर दिया गया जबकि अर्चना कुशवाहा पर विभागीय जांच बैठाई गई है। दोनों पटवारी द्वारा सीमांकन से लेकर हितग्राहियों के अन्य कार्यों को लंबित करना पाया गया है

neeraj 7

कैसे होता है त्वरित निराकरण ?

राजस्व रिकॉर्ड के वाचन के लिये पटवारी को समय-सारणी दी गई। गाँव में खसरा बी-1 का वाचन किया गया। नागरिकों को समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग के लिये समग्र वेब पोर्टल एमपी ऑनलाइन/सीएसई के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई-केवाईसी कराने की सुविधा नागरिकों को नि:शुल्क दी जा रही है। आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराने के लिये नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रख लोक सेवा केन्द्रों के अतिरिक्त एमपी ऑनलाइन और सीएसई के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराये जा रहे हैं। समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को न्यायालय में नियमित सुनवाई कर नामांतरण, बंटवारा, भू-अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। रिकॉर्ड में दर्ज ऐसे भू-स्वामी, जिनकी मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है परंतु उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है उनका महाअभियान में उत्तराधिकार नामांतरण के प्रकरणों को दर्ज कर निराकरण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button