यशभारत के नीरज उपाध्याय को मिलेगा महर्षि पत्रकारिता सम्मान

जबलपुर, यशभारत। महर्षि महेश योगी की 105 वीं जयंती पर दिए जाने वाले महर्षि पत्रकारिता सम्मानों की घोषणा कर दी गई है। इस बार विशेष पत्रकारिता सम्मान समारोह आगामी 12 जनवरी को शहीद स्मारक परिसर में दोपहर 1:00 से विधायक विनय सक्सेना ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबू मोहन पूर्व विधायक नित्तरंजन खम्परिया एवं उद्योगपति कैलाश गुप्ता के प्रमुख आतिथ्य में आयोजित है। जिसमें नगर के चुनिंदा पत्रकारों को महर्र्षि पत्रकारिता सम्मान से नवाजा जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख जादूगर एस के निगम ने बताया कि इस बार 21 वे महर्षि पत्रकारिता सम्मान से यशभारत के पत्रकार नीरज उपाध्याय, हिन्दी एक्सप्रेस के अजय पाठक, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी अशोक तिवारी और सिटी भास्कर की दिव्या मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा । जबकि लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता को प्रदान किया जाएगा । चयन समिति में अतुल श्रीवास्तव और पंकज शुक्ला शामिल है। आयोजन समिति के श्री निगम , विजय जायसवाल, अनूप वर्मा ,राजेश पाठक ,राजीव गुप्ता और अंकिता निगम ने सभी से जनों से उपस्थिति की अपील की है।