SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

नर्मदा प्राकट्योत्सव कल , तटों पर होंगे, भव्य आयोजन प्रतिमाओं की स्थापना

उमाघाट पर आज जीवनदायिनी मां रेवा का अनुपम और अद््भुत चुनरी श्रंगार

जबलपुर, यशभारत। ”त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवि नर्मदेÓÓ की गूंज के साथ शुक्रवार माँ नर्मदा के पावन तट गौरीघाट सहित तिलवारा और भेड़ाघाट में नर्मदा प्राकट्योत्सव पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। नर्मदा प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर आज मां नर्मदा के पावन तट उमाघाट पर जीवनदायिनी मां रेवा का अनुपम और अद््भुत श्रंगार किया जाएगा। जगह-जगह मां नर्मदा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिनका कल जुलूस के रूप में नर्मदा तट पर आगमन होगा। नर्मदा प्राकट्योत्सव पर नगर निगम द्वारा घाटों की साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गई है, वहीं पुलिस द्वारा यातायात और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। रामपुर चौराहे से सड़क की धुलाई और सफाई कर चूने की लाईन डाली गई है, वहीं नर्मदा रोड से लेकर घाट के किनारे तक तक के अतिक्रमण पहले ही हटाए जा चुके हैं। कल पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट ग्वारीघाट में मुख्य आयोजन होगा। यहां भजन, कीर्तन-संकीर्तन, के साथ-साथ भंडारों के आयोजन विभिन्न समितियों द्वारा किये गये हैं। मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा प्रात: 10 बजे और शाम 7 बजे मां नर्मदा की भव्य महा आरती आयोजित की गई है।
1100 फुट की चुनरी से श्रृंगार आज ………………
नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति के द्वारा 15 फरवरी गुरुवार उमाघाट गौरीघाट से उस पार गुरुद्वारा घाट तक साम 4:00 बजे 1100 फुट की चुनरी पूज्य स्वामी अखिलेशवरानंद गिरी महाराज गिरिशानंद महाराज स्वामी ज्ञानेश्वरी दीदी स्वामी पागलनंद महाराज स्वामी प्रकाशआनंद महाराज रामजीशरण महाराज शोभा दीदी स्वामी रामेश्वरम नंद महाराज रोहित महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। सुबह से ही गर्भग्रह से साल में एक बार निकली नर्मदा जी के पादुका दर्शन दुग्धभिषेक दीपदान निशुल्क होम्योपैथिक शिविर दुर्गा विषय महाआरती कन्या पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।उपस्थिति की अपील नर्मदा महा आरती के संस्थापक चुनरी समिति के संरक्षक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल चुनरी समिति के अध्यक्ष जयकिशन गुप्ता नर्मदापुत्र अमर सिंह ठाकुर डॉक्टर सुचित्रा मिश्रा राकेश अहिरवार सोनू सैनी प्रमोद नागर सुरेंद्र खरे राजेश साहू समीर पटेल नीतीश पटेल अतुल विश्वकर्मा अंकुर श्रीवास्तव मोनू सोनकर आशीष वाजपेई गोलूपुरी गोस्वामी कमल विश्वकर्मा मनोज कुशवाहा एवं कान्यकुब्ज वैश्य महिला मंडल आदि ने की हैं।
प्रतिमाओं के निकलेंगे जुलूस…..
प्राकट्योत्सव पर जगह-जगह मां रेवा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। दमोह नाका चौक, सुपर मार्वेसट, कोतवाली, रामपुर चौराहा, गोरखपुर, पोलीपाथर, सदर, रांझी, गढ़ा के विभिन्न क्षेत्रों में मां रेवा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। इन प्रतिमाओं को आज पूजन अर्चन के साथ जुलूस के रूप में विसर्जन के लिये गौरीघाट ले जाया जाएगा।
पाक्र्रिग की व्यवस्था…..
नर्मदा प्राकट्योत्सव पर अपार भीड़ नर्मदा तट पर उमड़ती है। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुगम बनाने के लिये व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन घाट तक नहीं पहुंचेगा। बड़े वाहनों की पार्विंसग की व्यवस्था गीताधाम के सामने मैदान में की गई है। दुपहिया वाहन श्री सिद्ध गणेश मंदिर और गौरीघाट बस स्टेण्ड में पार्क किये जाएंगे। यात्री मिनी बसें, ऑटो टैम्पो रामपुर चौक से आगे नहीं जा सकेंगे।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image