मेरा ठेकेदार करोड़पति है वह सब सम्हाल लेगा, स्टेशन में वाहन स्टैंड कर्मियों की गुंडागर्दी

जबलपुर यशभारत। मुख्य रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड के कर्मियों को अपने ठेकेदार के ऊपर इतना अधिक घमंड है कि वह किसी से भी वाद-विवाद करने में पीछे नहीं है। साथ ही वाहन स्टैंड कर्मियों द्वारा यह भी कहा जाता है कि हमारा ठेकेदार करोड़पति है सब संभाल लेगा। ऐसा ही वाद विवाद केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के साथ हुआ जहां पर वाहन स्टैंड कर्मियों द्वारा उनको काफी अपमानित किया। बता दें की केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य पत्नी को लेने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर एटीएम के पास कार लेकर जनशताब्दी एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक स्टेंड कर्मी उनकी कार के पास आया और एक पर्ची लगा दी। जिस पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने बोला कि यह पर्ची किस लिए है आपका स्टेंड तो पचास मीटर दूर है और मैने अभी ही गाड़ी खड़ी की है। कुछ ही देर में मेरी पत्नी आ जाएंगी चला जाऊंगा । और यह पर्ची क्यों?। जिस पर वाहन स्टैंड कर्मी सुमित मिश्रा बोला कि आप यहां पर 5 मिनिट से ज्यादा गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते। इस पर उन्होंने बोला भाई मेरी पत्नी आने वाली है और में चला जाऊंगा इतना बोलने पर उसने अपने मैनेजर जो कोई दुबे को बुलाया जिस पर प्राचार्य ने पूछा की यह पर्ची किस बात की आपने मेरी गाड़ी में लगवाई और यह अनुचित है तो वाहन स्टैंड कर्मी मैनेजर ने कहा कि पूरे स्टेशन का ठेका लिया गया है और हमारे ठेकेदार बहुत करोड़पति व्यक्ति है सब संभाल लेते है ।दो मिनट से ज्यादा किसी भी गाड़ी को खड़े होने नहीं दिया जाता है। इसके बाद वाहन स्टैंड कर्मचारी प्राचार्य से बद्तमीजी करते हुए बोला कि आपकी भलाई इसे मै है कि आप यहां से निकल लें।
जिस लिहाज से स्टैंड मैनेजर ने बात की वो उस परिस्थिति में बिल्कुल भी सही नहीं था।
इस तरह से एक प्राचार्य के साथ वाहन स्टैंड कर्मचारियों ने बहुत ही बद्तमीजी की गई। वाहन स्टैंड कर्मचारियों की प्लेटफार्म नंबर एक पर बहुत ही मनमानी चल रही है। जिसके कारण आए दिन इस स्टैंड में विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है।
