जबलपुरमध्य प्रदेश
MURDER : 8 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार
मंडला। पुलिस चौकी टाटरी द्वारा हत्या के मामले में 8 वर्ष से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस चौकी प्रभारी टाटरी विकास सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश मंडला के प्रकरण क्रमांक 156/2016 धारा 302,201,34 भादंवि एवं धारा 3(2),5 एससी एसटी एक्ट में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट का वारंटी दल्लू उर्फ दिलीप नंदा पिता लवकुश नंदा अपने घर ग्राम सुरखी आया हुआ है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंह एवं टीम द्वारा ग्राम सुरखी में दबिश देकर वारंटी दल्लू उर्फ दिलीप को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में एएसआई लखन कटरे, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, आरक्षक टेकराम सलाम, विनोद टेकते, संजय मरकाम शामिल रहे।