Multibagger Stock इस स्टॉक में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न! मात्र तीन दिन में 46 फीसदी रिटर्न निवेशक बाँट रहे मिठाई
Multibagger Stock इस स्टॉक में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न! मात्र तीन दिन में 46 फीसदी रिटर्न निवेशक बाँट रहे मिठाई आपको आज हम एक जानकारी के अनुसार यह बता देते है की शेयर बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम तो नहीं है लेकिन फिर भी लोग इससे बम्फर कमाई करने के लिए इस शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते है। जी हां और अब ऐसे-ऐसे शेयर भी हैं जिनके नाम भले ही आपने नहीं सुने हों लेकिन फिर भी ये मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब होते रहते हैं। और यह रक ऐसा ही शेयर है जो की केवल 3 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को उनके इंवेस्टमेंट पर 45 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है। और यह आज भी यह शेयर 1 फीसदी से अधिक की उछाल पर ट्रेड कर रहा है। जी हां और यह लगातार से 4 दिनों से पैसा लगाने वाले को मालामाल कर रहा है। आगे की डिटेल्स आप यहाँ देख सकते है।
जाने कौन सा शेयर बना रहा मालामाल
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर है जो की मंगलवार को 15 फीसदी तेजी के साथ 31.70 रुपये पर क्लोज हुआ था। जी हां और ये इसका अधिकतम स्तर है। जी हां और यह कंपनी का स्टॉक पिछले तीन सेशन में 46 फीसदी बढ़ चुका है। और यह आज भी इसके शेयर में बढ़त के साथ हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं।
नॉन प्रमोटर वॉरंट को इक्विटी शेयर में तब्दील कर सकेंगे
यह शेयर प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज ने वॉरंट को इक्विटी शेयरों में तब्दील कर दिया है। जी हां और यह कंपनी ने हाल ही में नॉन प्रमोटर कैटेगरी से जुडी वॉरंटधारकों को प्रिफरेंशियल बेस पर इक्विटी शेयरों के आवंटन की घोषणा भी की थी। जी हां और यह कंपनी ने इस फैसले की डिटेल्स शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को भी दी। और उसके बाद से ही कंपनी के शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। और यह कंपनी के बोर्ड ने फैसला लिया है कि नॉन प्रमोटर और पब्लिक कैटेगरी के इन्वेस्टर प्राथमिक आधार पर 28.50 लाख वॉरंट को इक्विटी शेयर में तब्दील कर सकेंगे।
मार्च में इसका शेयर 13 रुपये पर था
यह आपको जानकारी के लिए बता देते है की यह कंपनी को 75 फीसदी रकम प्रति वॉरंट 14.25 रुपये के हिसाब से मिल चुकी है। जी हां और यह शेष 25 फीसदी का पेमेंट वॉरंट सब्सक्रिप्शन के बाद आवंटियों द्वारा किया गया है। और यह घोषणा के बाद में प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर 15 फीसदी की तेजी हासिल कर 31.70 रुपये तक पहुंच चुका है। जी हां पिछले ट्रेडिंग सीजन के बाद ये 27.64 रुपये पर बंद हुआ था। जी हां और यह पिछले तीन दिनों में 46 फीसदी की तेजी आई है। जी हां और यह शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमत 21.7 रुपये थी। और यह मार्च, 2023 में कंपनी का शेयर 52 वीक के अपने लो लेवल 13.1 रुपये पर था।
यह भी पढ़े;-
Old Note 100 रूपये का चमत्कारी नोट अब चमका रहा किस्मत, यहां बेचकर मिल रहे 5 लाख रुपये जाने कैसे
Credit Card करते हो क्रेडिट कार्ड का यूज,तो भूलकर भी यूजर्स न करे ये गलती वरना लगेगा तगड़ा चुना
Multibagger Stock इस स्टॉक में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न! मात्र तीन दिन में 46 फीसदी रिटर्न निवेशक बाँट रहे मिठाई