Multibagger Stock : 5 साल में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख लगाने वाला भी आज बैठा है करोड़ों में जाने पूरी खबर

Multibagger Stock : 5 साल में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख लगाने वाला भी आज बैठा है करोड़ों में जाने पूरी खबर शेयर बाजार से बहुत से लोगों की किस्मत चमक गयी है। स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसे शेयर भी हैं ,इन मल्टीबैगर शेयर्स ने कुछ वर्षों में ही इनवेस्टर को लखपति से करोड़पति बना दिया है। मल्टीबैगर शेयरों में शामिल बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर (Best Agrolife share) ने तो हजारपति को भी करोड़पति बनाने में बस पांच साल लगाए हैं। क्योंकि पांच साल में ही शेयर के भाव 4.20 रुपये से बढ़कर 1046.85 रुपये हो गए हैं।
Multibagger Stock : 5 साल में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख लगाने वाला भी आज बैठा है करोड़ों में जाने पूरी खबर

आपको बता दे की पिछले एक साल में शेयर की बात करें तो 1 जुलाई 2022 को यह सालभर के निचले स्तर 798.60 रुपये पर था। इसके बाद पांच महीने में ही यह 122 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 1774.45 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद शेयरों की यह तेजी थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 41 फीसदी डिस्काउंट पर है। बेस्ट एग्रोलाइफ (Best Agrolife) के शेयर साल 2023 में करीब 32 फीसदी टूटे हैं। एक महीने से इस शेयर ने फिर तेजी पकड़ी है और अब तक यह 13 फीसदी मजबूत हो चुका है।
Multibagger Stock : 5 साल में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख लगाने वाला भी आज बैठा है करोड़ों में जाने पूरी खबर

कंपनी का कारोबार चलता है बड़ा
बेस्ट एग्रोलाइफ कीटनाशक, खरपतवारनाशक, फंग्गीसाइड और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर बनाती है। कुल मिलाकर कंपनी के पास लंबी-चौड़ी प्रोडक्ट रेंज है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री दुनिया भर में होती है। मार्च तिमाही में बेस्ट एग्रोलाइफ को 32.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। दिसंबर 2022 तिमाही में इसे 9.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
जानिए 5 साल में 24,790 फीसदी की तेजी

लॉन्ग टर्म में बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर ने निवेशकों को खुश कर दिया है। पांच साल में इस शेयर का मुनाफा 24,790 फीसदी रहा है। बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर 22 जून 2018 को महज 4.20 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1047.40 रुपये के भाव में मिल रहा है। इन शेयर का मूल्य आज बढ़कर 24,938,095 रुपये हो चुका है। वहीं, जिस निवेशक ने 41 हजार रुपये भी इस शेयर में लगाए थे, वो भी आज करोड़पति हो गया है।
यह भी पढ़े :-
share market: 3 साल में इस स्टॉक ने 1 से बनाये 13, जानिए क्या आपने लगाए थे इसमें पैसा
Multibagger Stock : 5 साल में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख लगाने वाला भी आज बैठा है करोड़ों में जाने पूरी खबर