Multibagger stock वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर ने दो साल में निवेशकों को दिया तीन गुना रिटर्न एक्सपर्ट की सलाह- ख़रीदे ,बेचे या रखे?
Multibagger stock वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर ने दो साल में निवेशकों को दिया तीन गुना रिटर्न एक्सपर्ट की सलाह- ख़रीदे ,बेचे या रखे?आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की वैसे तो कहाँ जाता है की सहरे बाजार ने निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है। जी हां और वीआरएल लॉजिस्टिक्स के इस शेयर ने तो अब हद ही पार कर दी है यह अपने निवेशकों को दे रहा इतना रिटर्न की जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। जी हां इस शेयर ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को लगभग से तीन गुना रिटर्न दिया है। यदि आपने दो साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाया होता है तो आज इसकी कीमत 3.68 लाख रुपये होती। और आपको बता देते है की इस कंपनी की स्थापना 1976 में की थी। और ये कंपनी पार्सल सर्विस के फील्ड में सेफ और रिलाएबल डिलीवरी नेटवर्क प्रोवाइड करती है।जी हां और इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने कूरियर सर्विस, प्रायोरिटी कार्गो और एयर चार्टरिंग में भी ऑपरेशन शुरू किया है। और इस स्मॉल कैप कंपनी ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जी हां और 21 अगस्त 2020 को इसके शेयर की कीमत 164.35 रुपये थी जो की अब 19 अगस्त 2022 को 605.95 रुपये पहुंच गई है। और इसमें पिछले दो साल में 268 फीसदी की उछाल आई है।
यह भी पढ़े;-
जी हां ये रिटर्न बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के मुकाबले 2.89 गुना अधिक है। जो की 21 अगस्त 2020 को ये 14,625.19 अंक पर था, और यह 19 अगस्त 2022 को 28,175.38 अंक पर पहुंच गया। जी हां और फाइनेंशियल ईयर में 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 73.31% की उछाल के साथ में यह 717.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जी हां और खर्चों में कमी के कारण से कंपनी का प्रॉफिट 916.91% की उछाल के साथ में 49.37 करोड़ रुपये पहुंच गया है। और यह कंपनी अभी 24.84 गुना टीटीएम पीई के साथ कारोबार भी कर रही है। जो की इंडस्ट्री का पीई 23.64 गुना है। जी हां और ये फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का आरओई 25.64% और आरओसीई 33.66% रहा।
और ये 10 बजे वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शेयर बीएसई 2.25 फीसदी की उछाल के साथ में 611.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जो की पिछले सत्र में यह 597.95 रुपये पर बंद हो गया था। और ये स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 719 रुपये है, जबकि उसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 297.05 रुपये है।
यह भी पढ़े;-
सनावद में खड़े डंपर में घुस गई कार:टीआई, एसआई सहित तीन की मौत, खड़े डम्पर में जा घुसी कार, दो घायल