इजराइल-हमास युद्ध के बीच मध्यप्रदेश की एक बेटी फंस गई। उसने अपने पिता को फोन पर बताया कि सायरन बजते ही डेढ़ मिनट के अंदर बंकर में जाना पड़ता है। हॉस्टल में जो कुछ खाने-पीने का इंतजाम है, उससे ही काम चला रही है।
टीकमगढ़ जिले के शिव धाम कुंडेश्वर की रहने वाली स्वाति सिरोटिया 2020 में एग्रीकल्चर से एमएससी करने इजराइल गई थी। इसी महीने डिग्री कंप्लीट होने पर उन्हें घर लौटना था, लेकिन 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया।
उनके पिता राजेंद्र सिरोटिया ने बताया कि स्वाति येरूशलम की हिब्रू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कर रही हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में वह घर आई थीं। करीब 1 महीने रहने के बाद नवंबर में वापस इजराइल गई थी। इस साल अक्टूबर महीने में स्वाति की डिग्री कंप्लीट हो रही है। वह थीसिस के लिए वहां रुकी हुई थी। मंगलवार सुबह स्वाति से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि फिलहाल वह हॉस्टल में सुरक्षित है।