जबलपुरमध्य प्रदेश
MP में 79 नए पॉजिटिव :10 दिन में 2 मौत; इंदौर, भोपाल समेत 6 शहरों में संक्रमण दर ने डराया
जबलपुर में पॉजिटिविटी रेट 1.84%

मप्र में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव सिर पर हैं और कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है। तीन दिन से लगातार 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। 24 घंटे में 79 नए मरीज मिले हैं। इसके तीन महीने पहले 81 नए पॉजिटिव मिले थे। यह तब है, जब टेस्टिंग कम कर दी गई है। अगर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाती है, तो संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ सकती है।
उधर, संक्रमण दर भी प्रदेश के 6 शहरों में चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है। 5% से ज्यादा संक्रमण दर को चिंताजनक माना जाता है। शनिवार को इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 13.80% पर पहुंच गया। सीहोर में 11.76%, भोपाल में 10.5%, रायसेन में 10%, सागर में 6.89%, डिंडोरी में 6.56%, ग्वालियर में 1.92%, जबलपुर में 1.84% और बैतूल में 1.56 फीसदी पर पहुंच गई है।