ऑटो में चढ़कर चली गई मां, 5 साल का बेटा प्लेटफार्म पर अकेला रोता मिला; भोपाल जीआरपी ने परिवार से मिलाया

ऑटो में चढ़कर चली गई मां, 5 साल का बेटा प्लेटफार्म पर अकेला रोता मिला; भोपाल जीआरपी ने परिवार से मिलाया
भोपाल, यशभारत। व्यस्ततम भोपाल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक 5 वर्षीय मासूम बच्चा अपनी माँ से बिछड़कर प्लेटफार्म पर अकेला भटक रहा था। भीड़भाड़ और ट्रेनों की आवाजाही के बीच अकेला फंसे बच्चे को जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए ढूंढ निकाला और उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के ऑटो स्टैंड का है। जानकारी के अनुसार, वाजपई नगर निवासी कला बाई अपने परिवार के साथ खंडवा से खुशीनगर एक्सप्रेस द्वारा भोपाल पहुँची थीं। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उतरने के बाद परिवार ऑटो स्टैंड पर पहुँचा, जहाँ वे ऑटो में बैठ गए, लेकिन 5 वर्षीय बेटा प्रयात भालसे गलती से ऑटो में नहीं बैठ पाया और स्टेशन पर ही छूट गया। घर पहुँचने पर परिवार को प्रयात के गायब होने का पता चला, जिसके बाद तत्काल जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जहिर खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
कुछ ही देर बाद, पुलिस को एक बच्चा स्टेशन के पास रोता हुआ और अपनी माँ को ढूंढता हुआ मिला। थाना प्रभारी जहिर खान ने बच्चे को गोद में उठाया और उसे थाने ले आए। पूछताछ के बाद, जीआरपी ने सफलतापूर्वक प्रयात के परिजनों का पता लगाया और उसे सकुशल उनके माता पिता के हवाले कर दिया।







