बदमाशों ने युवक पर किया कटर से जान लेवा हमला

बदमाशों ने युवक पर किया कटर से जान लेवा हमला
-आरोपियों के खिलाफ कसे दर्ज
भोपाल, यशभारत। कोलार इलाके में स्थित कलारी के पास शराब के नशे में धुत दो लोगों ने एक युवक पर धारदार कटर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घायल युवक को लहूलुहान हालत में देखकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
एएसआई मनोज नागवंशी ने बताया कि चीरिया गांव जिला नरहसिंहपुर निवासी अभिषेक पलिया पुत्र महेश पलिया(30) मजदूरी करता है। सोमवार को वह नरसिंहपुर से नौकरी की तलाश में भोपाल पहुंचा था। मंगलवार रात वह डीमार्ट के पास स्थित कलारी पर शराब पीने पहुंचा था, जहां पर उसका पहले से शराब पी रहे दो युवकों से किया बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता दोनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और कटर से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसके गाल में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके रप पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे पहले तो एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घायल अभिषेक की शिकायत पर आरोपी राज रैकवार और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी राज के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन उसके साथी की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।







