मेडिकल चिकित्सा कमिश्नर पहंुचे मेडिकल काॅलेज-अस्पताल, डाॅक्टर-मरीजों से कहा कोई समस्या हो तो तत्काल फोन करें

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज और अस्पताल में शनिवार को मेडिकल चिकित्सा कमिशनर तरूण कुमार ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। करीब दो घंटे चले निरीक्षण के दौरान चिकित्सा मेडिकल कमिश्नर ने डाॅक्टर और मरीजों से चर्चा की। चिकित्सा कमिश्नर ने कहा कि किसी भी तरह की समस्याएं सभी लोग फोन करके बता सकते हैं। चिकित्सा कमिश्नर ने सुपर स्पेशिलटी, कैंसर विभाग और मेडिकल अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने मेडिकल काॅलेज में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मकसद कमियां देखना नहीं थाः चिकित्सा कमिश्नर
भोपाल से मेडिकल अस्पताल और काॅलेज की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पहंुचे चिकित्सा कमिश्नर ने औचारिक चर्चा में कहा कि मेरा मकसद कमियां देखना नहीं था, और निकालना था। काॅलेज से लेकर अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीजों से चर्चा की, विद्यार्थियों से बात की। मैंने सभी से कहा कि एक संस्थान को किस तरह से बेहतर बनाया जा सकता है इस पर काम करना होगा। कमियां तो ढेर है लेकिन उसमें सुधार किस तरह से किया जाना यह खोजना है। काॅलेज में अधिकारियों की बैठक भी ली। वहां पर भी मैंने यही कहा कि कमियां को दूर करना है, उनसे भागना नहीं है।