
जबलपुर यश भारत।जबलपुर इन दिनों वल्र्ड कप के चलते सट्टा खिलाने वाले आरोपितों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। पुलिस आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से सटोरियों को पकड़कर कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके इन सटोरियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब तो इन्होंने शहर और राज्य बदलकर सट्टा खिलाने का नया पैंतरा खोज लिया है।बता दें कि पुलिस को चकमा देने सटोरियों ने नया पैंतरा खोजा है। दूसरे जिले या फिर राज्य बदलकर वल्र्ड कप मैच का आनलाइन सट्टा खिलवा रहे। इसके लिए वह वकायदा घर किराए में ले रहे या फिर होटलों में रूम लेकर रह रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऐसा ही एक मामला गोहलपुर थाना अंतर्गत सामने आया है जहां पर दूसरे शहर से आकर दो युवक मैच सट्टा खिला रहे थे जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने धरदबोचा।
क्या है मामला – वर्तमान में वल्र्ड कप के चलते लगातार मैचों की श्रृंखला जारी है इसी कड़ी में मैच सट्टा भी चरम पर है जिसमें गोहलपुर पुलिस द्वारा शांति नगर समता कालोनी में दो युवकों को गिरफ्तार किया है ये दोनों युवक रीवा जिले के है और साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच में किराए का मकान लेकर सट्टा खिला रहे थे। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इस घर पर छापा मारा और दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ा।
40 हजार और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद- वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इन दोनों युवकों से 40 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं ये दोनों युवक लैपटाप और मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट मैच के दौरान आन लाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे। सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटाप, मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और सट्टे का हिसाब जब्त किया गया।