तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर बलात्कार

तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर बलात्कार
-आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। निशातपुरा इलाके में एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला सामने आया है। पति से अलग अपने बच्चों के साथ रह रही महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर एक बदमाश ने उसे अपने झांसे में लिया और फिर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। करीब पांच माह तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना पुलिस के मुताबिक फिजा कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय महिला गृहणी है ओर उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। वह अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती है। अप्रैल माह में उसकी मुलाकात फिरदौस नामक युवक से हुई थी। आरोपी युवक का आपराधिक रिकार्ड भी है। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। इसी बीच युवक ने तलाकशुदा महिला को शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ उसकी के घर में दुष्कर्म करने लगा। आरोपी पिछले पांच माह से महिला का शारीरिक शोषण कर रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही जब पीडि़ता ने शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने इंकार कर दिया। तंग आकर पीडि़ता ने टीलाजमालपुरा थाने में जीरो पर मामला दर्ज कराया। जहां से केस डायरी निशातपुरा पुलिस को भेजी गई थी। इसके बाद निशातपुरा पुलिस ने असल मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।







