मध्यप्रदेश मानसून : भारी बारिश का अलर्ट, छात्रा, युवक बहे; 6 गांवों का संपर्क कटा

545

 जबलपुर, इंदौर में झमाझम,  प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान

मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट है। बैतूल, उज्जैन, देवास और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। बाकी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

                                सिवनी में 12वीं की छात्रा और सीहोर के अमरगढ़ झरने में भोपाल का युवक बह गया है। रेस्क्यू जारी है।मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सेंट्रल यूपी के दक्षिण पार्ट में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है। इससे बारिश की एक्टिविटी है। कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है। अगले दो दिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट होगा। इससे वहां भी तेज बारिश होगी।

Rate this post