लोकायुक्त की कार्रवाई : संयुक्त पंजीयक को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, जांचरत प्रकरण का निराकरण करने मांगी थी रिश्वत

भोपाल यश भारत । सहकारिता विभाग में जांचरत प्रकरण के निराकरण करने के एवज में आरोपी संयुक्त पंजीयक सहकारिता संस्थाएं के द्वारा पीड़ित से 5 लाख रुपए की राशि बतौर रिश्वत मांगी जा रही थी पीड़ित के द्वारा शिकायत करने पर लोकायुक्त ने आज आरोपी को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया।
जानकारी अनुसार फरियादी विनोद शर्मा के विरुद्ध “विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित” भोपाल संस्था में अनियमितता करने के संबंध में शिकायत सहकारिता विभाग में जांचरत थी, उक्त जाँच का निराकरण करने के एवज में विनोद कुमार सिंह संयुक्त पंजीयक /संयुक्त आयुक्त सहकारी संस्थाएं भोपाल के द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत माँग की जा रही थी। जिसे बाद सत्यापन आज 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए मैनिट चौराहा वैशाली नगर रोड भोपाल में पकड़ा गया , कार्रवाई जारी है।
ट्रेपकर्ता अधिकारी-उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला सहित ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक जी.एस. मर्सकोले, निरीक्षक उमा कुशवाहा एवं प्रधान आरक्षक गण मुकेश पटेल, ब्रज बिहारी पांडे, आरक्षक अवध बाथवी रहे शामिलl