मध्य प्रदेश

छपारा में लोकायुक्त टीम की दबिश:-विधुत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

सिवनी जिले के छपारा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल विभाग में लोक अभिनेता की जबलपुर टीम ने गोदाम दिया है। जहां ए. ई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छपारा विधुत विभाग में पदस्त सहायक वास्तुकार शैलेन्द्र नाथ सल्लम द्वारा सहायक कलीम खान पिता मोहम्मद धाकड़ ग्राम कंजई जिला सिवनी से लाइन हैंडओवर करने के नाम पर रिक्रूट रिक्वायर्ड था। जहां परेशान पीड़ित ने लोक अभिनेता टीम को लेकर यह बात कही। जहां आज शाम को टीम ने ऑफिस में सलाह दी। विधुत विभाग के सहायक अभियंता को 60 हजार की रिश्वत ली गई है। इस मामले में लोक अभिनेता अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद मकबूल खान विद्युत संयंत्र की तरफ से ग्राम टाकला में किसान संत कुमार और अन्य किसानों के खेत में 11 केवी लाइन और निर्माण का कार्य किया गया था। उक्त पूर्ण कार्य के बाद 11 केवी लाइन एविएशन मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का हैंडओवर होना था। किए गए कार्य को हैंडओवर लेने और फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए नाबालिगों द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी जब नवजात शिशु के कार्यालय में रिश्वत की राशि लेकर पहुंचे तो उत्पाद शुल्क की राशि को कार्यालय में बेचान के कार्यालय में बेचान कुमार साहू के कंप्यूटर उपकरण को देने की बात कही गई। जो नामांकन के आवेदन पर मयंक कुमार साहू के द्वारा रिश्वत राशि प्रार्थी से लेकर अपने पास रख ली गई। दोनों नवजात शिशुओं को लोक कलाकार टीम जबलपुर द्वारा आज दिनांक को 60000 रुपये रिश्वत राशि लेकर कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा दिया गया। ट्रैप दल के सदस्यों में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबोर, निरीक्षक स्वप्निल दास, उप निरीक्षक शिशिर पैंडेव एवं 4 उप पुलिस अधीक्षक लोक कलाकार जबलपुर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button