लोकायुक्त कार्रवाई : कमिश्रर कार्यालय का रीडर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

3fc841ba 6437 4013 a387 259d069e9bf7

स्टे ऑर्डर खारिज कराने मांग रहा था 25 हजार रुपये

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त ने आज कमिश्रर कार्यालय में पदस्थ रीडर को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। रीडर स्टे ऑर्डर खारिज कराने के एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था।

जानकारी अनुसार उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि सहायक ग्रेड 3 रीडर महेन्द्र कुमार पीडि़त अभिषेक से मकान तोडऩे के स्टे ऑर्डर के एवज में पच्चीस हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जांचोपरांत कार्रवाई करते हुए रीडर को बीस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। मामले की जांच जारी है।

4/5 - (3 votes)