Loan कमर तोड़ेगी RBI वाली महंगाई लगातार पांचवी बार बड़ा रेपो रेट और इस बैंक ने कम किया होम लोन जाने डिटेल्स

Loan कमर तोड़ेगी RBI वाली महंगाई लगातार पांचवी बार बड़ा रेपो रेट और इस बैंक ने कम किया होम लोन जाने डिटेल्स आपको इसकी डिटेल्स के लिए ये बता देते है की RBI की हाल में हुई मोनेटरी पॉलिसी की बैठक के समय रेपो रेट को नहीं बदलने का बड़ा फैसला किया गया था। जी हां और देश के एक बैंक ने यूजर्स को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। जी हां और बैंक ने MCLR में 5 बीपीएस का इजाफा भी किया है। जी हां और बैंक ने स्टॉक फाइलिंग में कहा कि बढ़ी हुई दरें 12अगस्त 2023 से लागू मानी जाएगी। और आपको ये भी बता देते है की ये इजाफा केनरा बैंक ने किया गया है।

और केनरा बैंक के खबरों के मुताबित, अब ओवरनाइट टेन्योर के लिए MCLR रेट 7.95 फीसदी हो गया है। जी हां जो की पहले 7.9 फीसदी था। और ये 1 महीने का MCLR 8 फीसदी से बढ़कर के 8.05 फीसदी हो गया है। जी हां और 3 महीने का MCLR रेट 8.15 फीसदी है। और ये इस प्रकार से 6 महीनें के लिए MCLR रेट 8.4 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है। जी हां और वहीं 1 साल के लिए MCLR बढ़ाकर 8.7 फीसदी है, जो कि पहले 8.65 फीसदी था।
RLLR में हुआ इजाफा
आपको इसकी जानकारी के लिए ये बता देंते है की केनरा बैंक ने MCLR के साथ में RLLR में भी बढ़ोतरी की है। RLLR इस समय 9.25 फीसदी पर है। ये 12 अगस्त से लागू की गयी है। जी हां और बैंक की वेबसाइट से मिली इस जानकारी के अनुसार रिटेल लोन के तहत RLLR रेट 9.25 फीसदी है।जी हां और ये RLLR सिर्फ उन अकॉउंट पर लागू होती है, जो कि 12 अगस्त को इसके बाद ओपन किए गए हैं। इसके अलावा ये उन पर लाग होगा जो कि 12 अगस्त तक 3 साल पूरे कर लिए हैं।
इन बैंकों ने बढ़ाई अपनी ब्याज दर
इस केनरा बैंक के अलावा इसने BOB ने MCLR में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। और उसके साथ ही HDFC बैंक ने 15 बीपीएस तक ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी। और वहीं ICICI बैंक ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 1 अगस्त को 5 बीपीएस का इजाफा किया था।

इस बैंक ने कम किया होम लोन
आपको इसकी जानकारी के अनुसार बता देते है की बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बढ़ते हुए होम लोन की ब्याज दर में कमी की है। और उससे होम लोन की ब्याज दर को 10बीपीएस कमकर 8.6 फीसदी से 8.5 फीसदी कर दिया है।जी हां और वहीं कार लोन के लिए ब्याज दर 8.9 फीसदी से कमकर 8.7 फीसदी कर दिया है।और ये कम की गई दर 14 अगस्त से लागू होगी।
ये भी पढ़े;-
Tata Group Share Today टाटा की इस कंपनी के जाने आज के शेयर के बारे में
GST News:- जीएसटी पोर्टल हुआ क्रैश…..कर सलाहकार हुए परेशान …कई व्यापारी अपनी रिटर्न भरने से चुके…