जबलपुर

9 साल से फरार जमीन घोटाले का आरोपी हुआ गिरफ्तार

चार लोगों को जमीन बेचकर लिया था करोड़ों का आर्थिक लाभ 

जबलपुर यश भारत।गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित 9साल पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर व उससे लगी करीब बीस हजार वर्गफट कीमती जमीन को फर्जीवाड़ा से बेचने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में की गई शिकायत की जांच के बाद सीएसपी गोहलपुर के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज ‘किया गया था ।9 साल बाद आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।9 साल से 2 केस में फरार आरोपी ने माढ़ोताल में करोड़ों की 20 हजार वर्गफुट जमीन के फर्जी कागज वाली रजिस्ट्री बनाकर खसरे में फर्जी तरीके से दर्ज कराकर 4 लोगो को करोड़ों रुपए का आर्थिक लाभ लिया।

क्या है मामला -ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू अग्रवाल ने माढ़ोताल में करीब बीस हजार वर्गफुट जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कराते हुए धोखाधड़ी की जाने की शिकायत सीएसपी से की थी। शिकायत में जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें पता चला कि जीवन लाल रजक ने धोखाधड़ी करते हुए वर्ष 1947 के रजिस्ट्री इंडेक्स में मोहास ग्राम के पेज में मनमोहन नगर की भूमि की एंट्री अपने पिता सुंदर लाल रजक के नाम करवा दी थी। पिता की मौत के बाद फौती नामांतरण में जीवन रजक के पक्ष में सुंदर लाल की पुत्री सुनीता रजक सविता रजक, सरिता रजक, गीता रजक, अनीता रजक एवं पुत्र वीरेंद्र रजक, गोविंद रजक, गोपाल रजक के नाम पर कराया गया था। जांच में पता चला कि जीवन रजक के पिता सुंदर लाल रजक के नाम पर वर्ष 1947 से वर्ष 2010 तक कहीं भी नाम दर्ज नहीं था, न ही उनके नाम पर कोई रजिस्ट्री हुई। इसके बाबजूद फर्जीवाड़ा करते हुए उक्त बेशकीमती जमीन को दीपेश जैन, संतोष जैन, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुधा जैन को विक्रय कर रजिस्ट्री करा दी गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जीवन रजक व उनके भाई-बहिनों सहित 9 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें कि 9 साल बाद जीवन रजक को गिरफ्तार किया गयाहै।

 

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel