Kia Seltos Facelift Car ऑटो सेक्टर में अब बत्तीस तोड़ जवाब देगी ADAS समेत कई शानदार फीचर्स, देखे कीमत और इंजन

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Kia Seltos Facelift Car ऑटो सेक्टर में अब बत्तीस तोड़ जवाब देगी ADAS समेत कई शानदार फीचर्स, देखे कीमत और इंजन दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने भारत में अपडेटेड Seltos को लॉन्च कर दिया। इसका शुरुआती प्राइस 10.89 लाख रुपये का है। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है। साथ ही कंपनी ने लगभग चार वर्ष पहले देश में Seltos के साथ अपने बिजनेस की शुरुआत हो चुकी है। चलिए आइये जानते है इसके बारे में
Kia Seltos Facelift Car ऑटो सेक्टर में अब बत्तीस तोड़ जवाब देगी ADAS समेत कई शानदार फीचर्स, देखे कीमत और इंजन

इस कंपनी के लिए Seltos सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। नई Seltos को तीन वेरिएंट्स – Tech Line, GT Line और X Line में उपलब्ध कराया गया है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव के साथ ही केबिन में भी सुधार किए गए हैं। इसके अलावा इसमें कुछ नए फीचर्स भी जुड़े हैं। इसके टॉप वेरिएंट में ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी मिलती है। मिड साइज SUV सेगमेंट में Seltos को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसका मुकाबला Hyundai की Creta से होता है।
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki फिर एक बार टाटा-महिंद्रा का चैन उड़ाने आ रही है ऐसी EV, जो तगड़े माइलेज के साथ देगी आपको किफायत में कीमत

नई गाड़ी के Seltos की बुकिंग काफी समय से चल रही है। इसकी बुकिंग कंपनी की डीलरशिप्स के साथ Kia की वेबसाइट पर भी कराई जा सकती है। इसे कस्टमर्स की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी को केवल एक दिन में इसके लिए 13,424 बुकिंग्स मिली थी। कंपनी की कुल बिक्री में Seltos की आधे से अधिक हिस्सेदारी है। देश में इसकी पांच लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। कंपनी ने नई Seltos की जल्द डिलीवरी के लिए ‘K-Code’ प्रोग्राम की भी घोषणा की थी।
यह भी पढ़े :- आधी कीमत में ही Royal Enfield Classic 350 की बाइक, 3 लाख छोड़ लोग हुए फीचर्स देख इसके दीवाने

साथ ही आपको बता दे की Kia ने भारत में केवल चार वर्षों में 10 लाख कारों का प्रोडक्शन कर लिया है। कंपनी ने अपने सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क को भी बढ़ाया है। Kia का टारगेट नए सेगमेंट्स में एंट्री के साथ अपना मार्केट शेयर बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का है। कंपनी की आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में फैक्टरी है। कंपनी की 10 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन को पूरा करने वाला व्हीकल Seltos का नया वर्जन है।
यह भी पढ़े :–
Home Loan अब घर खरीदने का सपना होगा साकार, इस बैंक से कम ब्याज पर दिया जा रहा लोन, जाने खबर
Kia Seltos Facelift Car ऑटो सेक्टर में अब बत्तीस तोड़ जवाब देगी ADAS समेत कई शानदार फीचर्स, देखे कीमत और इंजन