katrina kaif के टॉवल फाइट सीन में हुआ ये मैसेज शेयर, इंटरनेट पर मचाया तहलका जाने ये खबर
katrina kaif के टॉवल फाइट सीन में हुआ ये मैसेज शेयर, इंटरनेट पर मचाया तहलका जाने ये खबर

katrina kaif के टॉवल फाइट सीन में हुआ ये मैसेज शेयर, इंटरनेट पर मचाया तहलका जाने ये खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर रिलीज होने वाली मूवी Tiger 3 की काफी जोरशोर से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी इंतजार में लगे हुए है। जिसे दिवाली के दिन रिलीज किया जाएगा। वहीं लीड रोल में नजर आ रहे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी को 6 साल बाद फिर एक बार दिखने वाली है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!katrina kaif के टॉवल फाइट सीन में हुआ ये मैसेज शेयर, इंटरनेट पर मचाया तहलका जाने ये खबर

जिसको लेकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं। वहीं ट्रेलर के बाद से एक एक्शन सीक्वेंस खूब चर्चे में बने हुए है। जिसमें कैटरीना टॉवल फाइट करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले कैटरीना ने फाइट सीक्वेंस को लेकर ये बात सामने आई है। जिसके कई वीडियोज भी शेयर किए हैं। अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना का टॉवल फाइट सीक्वेंस को तुर्की के हम्माम में शूट किया गया था।
यह भी पढ़िए :- Akshara Singh की उड़ती जवानी देख, Pawan Singh ने खो दिए होश, फिर हुआ ताबड़तोड़ रोमांस

इस सीन को लेकर कैटरीना ने कहा कि उन्हें ऐसे जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना काफी पसंद है। जब एक महिला के एक्शन हीरोइन होने की बात सामने आती है तो टाइगर फ्रेंचाइजी ने इस चीज को कई पायदान पर ऊपर ले जाने का मौका दिया है। साथ ही उन्होंने जोया के जरिए मुझे एक सुपर स्पाई का जीवन जीने को मिला है। जो दर्शकों के लिए नया मैसेज मिला है।
katrina kaif के टॉवल फाइट सीन में हुआ ये मैसेज शेयर, इंटरनेट पर मचाया तहलका जाने ये खबर

कटरीना कैफ ने टॉवल फाइट सीन की शूटिंग को लेकर कहा कि टॉवल में फाइट सीन की शूटिंग को करना काफी मुश्किलों से भरा था। इस सीन को भाप से भरे हम्माम (Hamam) में शूट करना था। इसमें पकड़ना, बचाव, लात घूंसा मारना बेहद मुश्किल रहा। जिसके लिए एक्ट्रेस ने सभी को सलाम किया जिन्होंने मेहनत की। साथ ही कैटरीना ने कहा कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा शायद ही कोई फाइट सीक्वेंस रहा है।
यह भी पढ़े :-
Akshara Singh की उड़ती जवानी देख, Pawan Singh ने खो दिए होश, फिर हुआ ताबड़तोड़ रोमांस