विधानसभा के सामने धरने पर बैठे कर्नाटक : सिद्धारमैया
सूखा राहत को लेकर केंद्र पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
बेंगलुरु, ईएमएस। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। सभी नेता गांधी प्रतिमा के पास हाथों में कार्ड लेकर धरने पर बैठे। सूखा राहत न मिलने पर किए प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
बठिंडा में 20 झुग्गियों में आग लगी, 2 बहनों की झुलसने से मौत
बठिंडा, ईएमएस। पंजाब के बठिंडा में मंगलवार सुबह करीब 20 झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिसमें जिंदा जलने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। इनके अलावा कई लोग झुलस गए। सूचना मिलने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 3 घंटे आग पर काबू पाया गया।स्थानीय व्यक्ति दयानंद ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आग लगने के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोग बाहर निकलकर भागने लगे। अधिकतर लोग सोए हुए थे, इसके चलते वे आग की चपेट में आ गए। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लगा है।