जानिए उस मुगल बादशाह के बारे में जिसके अपनी बेटी से था नाजायज संबंध,कभी नहीं होने दी अपनी बेटी की शादी

मुगल बादशाह शाहजहां का नाम तो आपने सुना ही होगा जी हां भाई शाहजहां जिसने अपने पत्नी के प्रेम में ताजमहल जैसी बड़ी इमारत खड़ी कर दी. कहा जाता है पहली बार बाजार में सामान बेचते समय उन्होंने मुमताज महल को देखा और मुमताज महल से उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया.
उन्होंने बाद में शाहजहां से निकाह किया और दोनों की प्रेम कहानी पूरी दुनिया में फेमस हो गई और आज भी लोग उनकी प्रेम कहानी के गुणगान गाते हैं.
लेकिन तू मोबाइल हरम में कुछ ऐसी भी चीजें होती थी जो काफी घिनौनी थी जिसके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा तो आइए जानते हैं मुगल बादशाह के कुछ इन्होंने कारनामों के बारे में.
शाहजहां की बेटी जहांआरा बेहद खूबसूरत थी और वह अपनी मां की तरह दिखती थी यही वजह था कि शाहजहां को अपनी बेटी से काफी ज्यादा लगाव था. सजाने चाहता था कि उसकी बेटी किसी से भी इश्क करें और यह चीज है उसे पसंद नहीं आती थी.

आपको बता दें कि शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा से नाजायज संबंध है उनके दरबारी होगा कहना था और एक इतिहासकार ने भी यह बातें अपनी किताब में लिखी हुई है. आपको बता दें कि यह बात काफी बड़े पैमाने पर कही जाती है.