SPMCHP231-2 Image
देश

एअर इंडिया-स्पाइसजेट पर 30-30 लाख का जुर्माना, कोहरे के दौरान ट्रेंड पायलट्स की ड्यूटी नहीं लगाई थी

नई दिल्ली, एजेंसी। खराब मौसम में पायलट्स की ड्यूटी लगाने में लापरवाही बरतने को लेकर स्पाइसजेट और एअर इंडिया पर 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एसोसिएशन ने बुधवार (17 जनवरी) को दोनों एयरलाइंस के खिलाफ ये कार्रवाई की। DGCI की तरफ से बताया गया कि दिसंबर 2023 में फ्लाइट्स के लेट, कैंसिल और डायवर्ट होने के डेटा का एनालिसिस किया गया था। इसमें पता चला कि कोहरे के कारण 25 से 28 दिसंबर के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 60 फ्लाइट्स लेट हुई थीं। इनमें सबसे ज्यादा एअर इंडिया और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स थी।

जांच में पता चला कि एअर इंडिया और स्पाइसजेट ने खराब मौसम के बावजूद की ट्रेनिंग ले चुके पायलट को ड्यूटी पर नहीं लगाया गया था। दोनों एयरलाइंस ने विमान उड़ाने की जिम्मेदारी उन पायलट्स को सौंपी, जिनके पास ट्रेनिंग नहीं थी। इसके कारण ज्यादातर फ्लाइट्स लेट और डायवर्ट हुईं। कैटेगरी-3 खराब मौसम में फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग कराने का इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है। इसमें एडवांस ऑटोपायलट, ग्राउंड इक्विपमेंट और प्रेसिशन इंस्ट्रूमेंट अप्रोच शामिल होता है, जिसकी मदद से कम विजिबिलिटी के दौरान फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाती है।
रनवे के पास खाना खाने के मामले में इंडिगो पर 1.20 करोड़ का जुर्माना

add a heading 36 1


दूसरी तरफ रनवे के पास पैसेंजर्स के खाना खाने के मामले में इंडिगो एयरलाइंस पर 1.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 60 लाख रुपए जुर्माना लगा है। दरअसल, 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जा रही फ्लाइट 2195 12 घंटे लेट होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दी गई थी। इससे नाराज पैसेंजर्स ने मुंबई एयरपोर्ट के टरमैक पर बैठकर डिनर किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें पैसेंजर्स के पीछे फ्लाइट्स को टेक-ऑफ करते देखा गया था। रनवे के पास पैसेंजर्स की मौजूदगी को सुरक्षा चूक का मामला माना जाता है।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image