जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाईः मुन्ना पान, नेहा पान भंडार सहित 4 दुकान संचालक अवैध रूप से सिगरेट बेचने के दोषी, प्रकरण दर्ज

जबलपुर, यशभारत। ओमती पुलिस ने 4 पान दुकान संचालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये की अवैध सिगरेट जप्त की है। 4 दुकानों पर पुलिस ने जब दबिश दी तो बगैर अनुमति के अवैध रूप से लाखों की सिगरेट रखी हुई पाई गई।
थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिली कि सिविक सेंटर स्थित पुरानी बंद प्रभु वंदना टाकीज के पास नेहा पान भंडार दुकान का संचालक अपनी पान सिगरेट की दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप (ई सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट अवैध रूप से बेचकर धन अर्जित कर रहा है जिससे शहर के युवा नशे के आदि हो रहे हैं। सूचना पर दबिश दी गई नेहा पान सिगरेट दुकान संचालक ने पूछताछ पर अपना नाम राकेश केशरवानी उम्र 41 वर्ष निवासी शारदा स्वीटस के पास अमखेरा रोड गोहलपुर बताया, तलाशी लेने पर दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप एवं विदेशी सिगरेट प्लेटिनम सेवन, डेवीडोफ क्लासिक, एस्से डनहिल कम्पनी की तम्बाकू सिगरेट के पैकेट जिनमें विनिर्दिष्ट चेतावनी सहजदृष्य नही है दुकान संचालक से इलेक्ट्रोनिक वेप (ई सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट बेचने हेतु अनुमति मांगने पर नही होना बताया दुकान संचालक के कब्जे से 4 नग जे कम्पनी के डिस्पोसेबल वेप डिवाईस (ई सिगरेट), जिसमें 20 हजार पफ 20 एमजीध्एमएल. 2 नग एल्फबार राया डी 2 कम्पनी के डिस्पोसेबल वेप डिवाईस (ई सिगरेट) जिसमें 20 हजार स्मूद पफ एवं 14 हजार टर्बो पफ, 9 नग प्लेटिनम सेवन कम्पनी के सिगरेट के पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 6 नग डवीडोफ क्लासिक कम्पनी के सिगरेट पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 10 नग डनहिल स्विच कम्पनी के सिगरेट के पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 4 नग एस्से ब्लेक कम्पनी के सिगरेट पेकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 3 नग एस्से गोल्डन ली कम्पनी के सिगरेट पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 2 नग एस्से स्पेशल गोल्ड कम्पनी के सिगरेट के पैकेट प्रत्येक पेकेट 20 सिगरेट रखी मिली। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप 6 नग ई सिगरेट एवं विदेशी सिगरेट 34 पैकिट कीमती कीमती लगभग 35 हजार रूपये के जप्त करते हुये आरोपी राकेश केशरवानी के विरूद्ध धारा 4 (1), 5 (ए). 7. 8 इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम तथा धारा 7. 8. 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार इनकम टेक्स चौक स्थित मुन्ना पान दुकान में दबिश दी गई दुकान संचालक ने पूछताछ पर अपना नाम शिव नारायण गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी अवधपुरी कालोनी ग्वारीघाट बताया जिसकी दुकान की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप 38 नग ई सिगरेट तथा विभिन्न कम्पनी की 258 पैकिट विदेशी सिगरेट कीमती 2 लाख 40 हजार रूपये की रखी मिली, तम्बाकू सिगरेट के पैकेट जिनमें विनिर्दिष्ट चेतावनी सहजदृष्य नही है दुकान संचालक से इलेक्ट्रोनिक वेप (ई सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट बेचने हेतु अनुमति मांगने पर नही होना बताया दुकान संचालक के कब्जे से 258 पैकिट विदेशी सिगरेट कीमती 2 लाख 40 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी शिव नारायण गुप्ता के विरूद्ध धारा 4 (1) 5 (ए). 7. 8 इलेक्ट्रानिक सिगरेट का निषेध अधिनियम तथा धारा 7. 8. 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार इन्कम टैक्स चौराहे के पास मुन्ना पान भण्डार में दबिश देते हुये दुकान को चेक किया गया दुकान के अंदर सिगरेट के पैकेट विक्रय करने हेतु रखे थे और दुकान पर कोई वैधानिक चेतावनी नही लिखी थी। दुकानदार ने पूछताछ पर अपना नाम समशेर हुसैन उम्र 43 वर्ष निवासी बंगाली मस्जिद के पास नया मोहल्ला थाना ओमती बताया जिससे सिगरेट विक्रय करने हेतु वैध लायसेंस के बारे में पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया। मौके से 85 पैकिट सिगरेट कीमती 18320 रूपये के जप्त करते हुये इस्तगासा क्रमांक 01ध्25 धारा 6 (बी) 24 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधि. 2003 के तहत कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार नौदरा ब्रिज के पास मुन्ना पान भण्डार में दबिश देते हुये दुकान को चेक किया गया दुकान के अंदर बाये तरफ सिगरेट के पैकेट विक्रय करने हेतु रखे थे और दुकान पर कोई वैधानिक चेतावनी नही लिखी थी । दुकानदार ने पूछताछ पर अपना नाम सैफ अली पिता सिकन्दर हुसैन उम्र 29 साल सा. नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद के पास थाना ओमती बताया जिससे सिगरेट विक्रय करने हेतु वैध लायसेंस के बारे में पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया। मौके से 44 पैकिट सिगरेट कीमती 7820 रूपये की जप्त करते हुये इस्तगासा क्रमांक 02ध्25 धारा 6 (बी) 24 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधि.2003 के तहत कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu