Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
JABALPUR NEWS:– भोपाल, यश भारत। विधानसभा चुनाव २०२३ को लेकर भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की माने तो जबलपुर के दो विधानसभा क्षेत्र से सिंगल नाम दिल्ली भेजे गए हैं । जिसमें सबसे प्रमुख नाम पश्चिम विधानसभा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चार बार से सांसद राकेश सिंह का है। जिनके नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिए सूची दिल्ली गई है। पश्चिम विधानसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट थी लेकिन यहां से कांग्रेस विधायक तरुण भनोट का मजबूत कद भाजपा की जीत में रोड़ा बना हुआ है। जिसके चलते यहां से एक मजबूत प्रत्याशी की तलाश भाजपा द्वारा की जा रही थी। इसके अलावा मध्य विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की ओर से धीरज पटेरिया का नाम बताया जा रहा है। धीरज पटेरिया पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े थे । जिससे भाजपा को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था। कुछ माह पहले ही धीरज पटेरिया की पार्टी में वापसी हुई है।JABALPUR NEWS:-

JABALPUR NEWS:- यश भारत द्वारा शनिवार को ही पश्चिम विधानसभा सीट से राकेश सिंह का नाम सबसे आगे होने का समाचार प्रकाशित किया था । उसके बाद आज भोपाल से दिल्ली भेजे गए नाम में पश्चिम सीट से राकेश सिंह का इकलौता नाम है, जबकि यह सीट दो बार से कांग्रेस के पास है और यहां से कांग्रेस के विधायक तरुण भनोत का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भाजपा अपने पुराने किले को वापस लेने के लिए एक बड़े नाम पर दाव लगा रही है। क्योंकि राकेश सिंह चार बार के सांसद हैं और वह रिकॉर्ड मतों से जीते आ रहे हैं। इसके चलते तरुण जैसे मजबूत प्रत्याशी के सामने भाजपा ने भी एक दमदार चेहरा उतारने की रणनीति तैयार की है। JABALPUR NEWS:-