JABALPUR NEWS कांग्रेस का बूथ और ब्लॉक स्तर चुनाव की तैयारी: दिल्ली से आए चुनाव अधिकारी ने रीति और नीति पर चर्चा की

जबलपुर, यशभारत। मंगलवार को जेके सेलिब्रेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक बैठक का आयोजन किया गया जहां आगामी बूथ वार्ड और ब्लॉक स्तर के होने जा रहे चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । जिसमें चुनाव अधिकारी तरुण त्यागी द्वारा चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकर्ताओंं को दिए गए। जानकारी के मुताबिक 10 जून तक कांग्रेस के बूथ स्तर के संगठनात्मक चुनाव संपन्न किए जाने हैं जिसको लेकर यह वायदा चल जाएगा वही दिल्ली से आए चुनाव अधिकारी तरूण त्यागी द्वारा पार्टी की रीति और नीति के विषय में चर्चा की गई साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिनिधित्व देने की बात कही। बैठक के दौरान मौजूद रहे नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पर्यवेचकों द्वारा स्कू्रटनी का कार्यं किया जा रहा है जिसमें लगभग सवा लाख सदस्य कांग्रेस पार्टीं से जोड़ें गए हैं जिनकी वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर चुनाव संपन्न होंगे। जिस के संबंध में समस्त दस्तावेज पर्यवेक्षकों को प्रदान कर दिए गए है।
