JABALPUR NEWS:- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एंबुलेंस चालक की गुंडागर्दी: शव ले जाने को लेकर दूसरे चालक पर लोहे की राड से हमला

JABALPUR NEWS:- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एंबुलेंस चालक की गुंडागर्दी: शव ले जाने को लेकर दूसरे चालक पर लोहे की राड से हमला

JABALPUR NEWS:- जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एंबुलेंस चालकों की गुण्डागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर एक एंबुलेंस संचालक ने दूसरे एंबुलेंस संचालक पर लोहे की राड से हमला कर लहुलूहान कर दिया। पूरी घटना शुक्रवार सुबह की है। पीडि़त ने गढ़ा थाने में रिपोर्ट कराई है।
सर्वेंट क्वाटर गढ़ा निवासी विशाल बाल्मीक ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह एंबुलेंस चलाता है रोजाना की तरह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेडिकल से फोन आया कि एक शव को सिहोरा ले जाना है। एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद राजवीर और बबलू बाल्मीक खड़े हुए थे। दोनों के द्वारा कहा गया कि सिहोरा शव उनकी गाड़ी ले जाएगी इस पर दोनों से कहा कि परिजनों ने उसकी बात हो गई। इस बात पर बबलू  और राजवीर नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो दोनों राड और प्लास्टिक पाइप से हमला कर दिया जिसमें हाथ-पैर और पीठ में गंभीर चोट आई है। JABALPUR NEWS:-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
JABALPUR NEWS:- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एंबुलेंस चालक की गुंडागर्दी: शव ले जाने को लेकर दूसरे चालक पर लोहे की राड से हमला
JABALPUR NEWS:- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एंबुलेंस चालक की गुंडागर्दी: शव ले जाने को लेकर दूसरे चालक पर लोहे की राड से हमला

इससे पहले भी कई विवाद हो चुकें है मेडिकल में

JABALPUR NEWS:- बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एंबुलेंस संचालक बबलू और राजवीर शव और मरीज को लाने और ले जाने को लेकर कई बार विवाद कर चुकें है लेकिन पुलिस ने हर बार दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया। नतीजा ये हुआ कि दोनों ने फिर से मेडिकल परिसर के अंदर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की।

मुख्य गेट पर टपरा रखा, सीएमओ से हो चुका है विवाद

JABALPUR NEWS:- बबलू और राजवीर बाल्मीक का पूरे मेडिकल में कितना दबदबा और गुंडागर्दी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनके द्वारा एक टपरा मुख्यगेट के सामने रखा हुआ यही नहीं है परिवार के सदस्य मेडिकल की आऊटसोर्स कंपनी में काम भी कर रहे हैं। सभी को ज्ञात होगा कि कुछ दिन पूर्व मेडिकल सीएमओ से एंबुलेंस संचालन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें इन दोनों के द्वारा डॉक्टर को धमकाया गया था।JABALPUR NEWS:- 

2.7/5 - (3 votes)