जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS: जबलपुर में सोना चांदी के भावः 71650 सोना पहुंचा चांदी 79500 की छलांग

जबलपुर, यशभारत। सराफा बाजार जबलपुर में 24 कैरेट सोने का भाव 71650 रहा जबकि एक किलो चांदी के रेट 79500 रहे। लगातार सोना-चांदी के भाव इजाफा हो रहा है। बुधवार के सोने के रेट की बात करें तो 71400 तो वहीं चांदी 77500 थी। गुरूवार को सोने के रेट में 250 रूपए की बढ़त देखने को मिली जबकि चांदी में 2 हजार रूपए तेज बिकी।