JABALPUR NEWS: – खबर का असर: नान में जमा होगा चावल, भोपाल से आया आदेश


JABALPUR NEWS:- चावल की कमी को लेकर यश भारत में प्रकाशित किया था समाचार, नींद से जागे अधिकारी

JABALPUR NEWS:- जबलपुर, यश भारत। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बटने वाले चावल के स्टाक को लेकर यश भारत द्वारा गुरुवार को समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें बताया गया था कि जिले की सरकारी गोदामों में 1 माह से भी कम का चावल बचा हुआ है, जो गरीबों को राशन दुकानों के माध्यम से बांटा जाता है।

jabalpur news जिसके बाद प्रशासन द्वारा सजगता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से नागरिक आपूर्ति निगम के पास अनुबंधित राइस मिलों के माध्यम से 150000 क्विंटल चावल जमा करने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद से जल्द ही राइस मिलर द्वारा शासकीय गोदामों में चावल जमा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिले में इस माह के आवंटन के बाद अगले माह jabalpur news:- के आवंटन के लिए चावल नहीं बचाता। यदि समय रहते आदेश जारी नहीं किया जाता तो राशन व्यवस्था में अवरोध पैदा हो सकता था। JABALPUR NEWS
