JABALPUR NEWS- कलेक्टर ने लापरवाह खलरी पंचायत सचिव की लगाई क्लास: शाम तक बच्चों को राशन नहीं मिला तो निलंबित कर दिए जाओगे
मझौली जनपद की ग्राम पंचायतों का दौरा कर पौधा रोपण किया
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने आज शुक्रवार को मझौली जनपद की ग्राम पंचायातों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर खलरी ग्राम पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने अमृत सरोवरों को निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया।
खुलरी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद झारिया के भाई और भाभी की मौत हो चुकी है जिसके दो बच्चे है जो जबलपुर के कछपुरा प्राथमिक स्कूल में कक्षा 4 और 5वीं में अध्यनरत है। दोनों बच्चों का नाम गांव से काट दिया गया है जबकि उनका जन्म स्थान यही है।
दोनों बच्चे अनाथ है, राशन और कपड़ों के लिए परेशान है। कलेक्टर ने ऐसा सुनकर ग्राम पंचायत सचिव छत्रपाल सिंह को मौके पर बुलाकर जमकर क्लास ली। ग्राम पंचायत सचिव को कलेक्टर ने अल्टीमेटम देते हुए शाम तक दोनों बच्चों की आईडी बनवाने सहित राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर सचिव को निलंबित करने की चेतावनी दी गई।
ग्राम पंचायत सचिव की सैलरी कटेगी गणवेश की राशि
मझौली जनपद सीईओ ने बताया कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव को हिदायत देते हुए निर्देश दिए हैं कि दोनों बच्चों की गणवेश में भी खर्चा आएगा उसे सचिव की सैलरी से काटा जाए। दोनों बच्चो ेंं को शाम से ही राशन उपलब्ध कराने और आईडी बनाने के निर्देश पंचायत सचिव और अन्य अधिकारियों को दिए गए हैं।
राजा गोकुलदास धर्मशाला पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सुबह मझौली जनपद पंचायत के ग्राम खलरी एवं मजौली में निमार्णधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण करने के बाद राजा गोकुलदास धर्मशाला पहुँचकर ऐतिहासिक महत्व की इस इमारत के सरंक्षण के लिये स्मार्ट सिटी से किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया । ग्राम पौड़ा में अमृत सरोवर के निर्माण स्थल पर पौधा भी रोपा । पंचायत के ग्राम खलरी, मजौली एवं पौड़ा में निमार्णाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पौड़ा में अमृत सरोवर के निर्मांण स्थल पर पौधा भी रोपा । इसके बाद ग्राम दर्शेनी में अमृत सरोवर के निर्माण स्थल पर पौधा भी रोपा ।