JABALPUR NEWS: एसटीएफ में पदस्थ एएसआई को लोकायुक्त ने एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

जबलपुर। एसटीएफ में पदस्त एक एसआई रंगे हाथों रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम द्वारा पकड़ा गया है। दरअसल लोकायुक्त की यह कार्यवाही पीड़ित की शिकायत पर की गई है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ में पदस्थ एसआई निसार अली द्वारा किसी मामले में जावेद अली नामक व्यक्ति से एक लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पहले ही लोकायुक्त से की जा चुकी थी। इसी क्रम में एएसआई निसार अली द्वारा पीड़ित जावेद अली को रिश्वत की एक लाख रूपए की रकम देने के लिए दमोह नाका स्थित पेट्रोल पंप के बाजू में बुलाया गया। पीड़ित जावेद अली द्वारा जब रिश्वत की रकम एसआई निसार अली को दी जा रही थी, तभी अचानक पहुंची लोकायुक्त की टीम द्वारा उसे रंगे हाथों की रफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई हेतु लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी एएसआई को रेलवे स्टेशन स्थित सर्किट हाउस क्रमांक 2 पर ले जाया गया। जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।